जम्मू कश्मीर में सोमवार सुबह 6 बजे से धारा 144 लगा दी , साथ ही जम्मू के 8 जिलों में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 40 कंपनियां तैनात की गई हैं,तीनो सेनाए हाई अलर्ट पर है, जम्मू कश्मीर के सभी शिक्षण संस्थानों को भी बंद कर दिया गया है. तनावपूर्ण हालात को देखते हुए जम्मू यूनिवर्सिटी की सभी परीक्षाएं भी आगे के लिए बढ़ा दी गई हैं. यूनिवर्सिटी की ओर से कहा गया है कि 5 अगस्त को होने वाली सभी परीक्षाएं आगे बढ़ा दी गई हैं. इनकी नई तारीखों का ऐलान जल्द किया जाएगा. रविवार रात को श्रीनगर और जम्मू समेत कई इलाकों में इंटरनेट और मोबाइल सेवाओं भी बंद कर दी गई ,उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती ने दावा किया कि उन्हें उनके घर में ही नजरबंद कर दिया गया है,सुबह 9.30 प्रधानमंत्री निवास पर केबिनेट की बैठक के बाद स्थिति स्पष्ट होने की संभावना है।जम्मू कश्मीर के राज्यपाल ने अपील की है कि अफवाहों का दौर चल रहा है ,अफवाहों पर ध्यान न दें ,एवम शांति बनाए।
इन सब हालतों को देखते हुए ,यह संभावना जताई जा रही है कि केंद्र सरकार कुछ बड़ा कदम उठा सकती हैं,देश निर्णायक स्थिति में हैं।
