मोदी सरकार पर जिस तरह भारत की जनता ने भरोसा जताकर पुर्ण बहुमत दिया , तो मोदी सरकार भी इस भरोसे पर खरा उतरने के लिए पूरे एक्शन में दिख रही हैं, 1 दिन में तीन बिल पास ,लोकसभा एवं राज्यसभा दोनों में सरकार का एक्शन झलक रहा है ।
जहां एक और सरकार कई वर्षों से मुस्लिम महिलाओं के साथ तीन तलाक के माध्यम से हो रहे अन्याय को रोकने के लिए कानून बनाने में कामयाब हुई ,तीन तलाक को बेन करने के मामले में भारत को बहुत देर से सफलता मिली है, इजिप्ट, सूडान ,पाकिस्तान ,बांग्लादेश जैसे कई देशों में ट्रिपल तलाक पहले से ही बेन हो चुका है ,ट्रिपल तलाक के भारत में बेन होना, मोदी सरकार का ऐतिहासिक कदम माना जा रहा है ।
वहीं दूसरी और UAPA अर्थात विधि विरुद्ध क्रियाकलाप निवारण संशोधन बिल ,जिस पर लोकसभा में पहले से ही मोहर लग चुकी है, राज्यसभा से भी इसे पास कर कानून में संशोधन करने में मोदी सरकार सफल हुई।
राज्यसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने UAPA बिल पर कांग्रेस पार्टी के दिग्विजय सिंह एवं पी चिदंबरम के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि इस कानून का दुरुपयोग पहले आतंकी बड़ी आसानी से करते थे, पहले व्यक्ति को आतंकी घोषित ना करके संस्था को आतंकी घोषित किया जाता था ,जिस पर आतंकी एक संस्था के बैन होने पर दूसरी संस्था शुरू कर आतंकी गतिविधियां संचालित कर लेता था ,अब व्यक्ति को आतंकी घोषित करने पर इस प्रक्रिया पर प्रतिबंध लग सकेगा, वहीं इस पर कार्यवाही के लिए पहले राज्य सरकार की इजाजत लेना होती थी, अब नहीं लेना होगी, एवम आतंकी गतिविधियों में संलिप्त पाए जाने पर उस व्यक्ति एवं संस्था की संपत्ति भी जप्त की जाा सकेगी ,कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने सवाल उठाए की इसके दुरुपयोग की संभावनाएं हैं, जिस पर गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि कानून के दुरुपयोग की बात कांग्रेस ना ही करें तो ठीक होगा क्योंकि इस पर कांग्रेस का इतिहास बहुत लंबा है, उन्होंने कहा कि आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता ,और “अगर कोई कुछ नहीं करेगा ,तो कुछ नहीं होगा”।
ज्ञात रहे कि व्यक्ति को आतंकी घोषित करने का कानून अमेरिका ,पाकिस्तान ,चीन ,इजराइल में पहले से है ,भारत में इस कानून को बनाने एवम संशोधन में देरी हुई है ।
बाहरहाल मोदी सरकार के काम करने की एक्शन से सराबोर कार्यशैली को देखते हुए ऐसा प्रतीत हो रहा है कि सरकार आगे और भी देश हित में बड़े कदम उठा सकती है।
