अपने काम के प्रति अटूट निष्ठा की मिसाल* -(मोर्निंग पोजेटिव)

0 minutes, 4 seconds Read
Spread the love

उज्जैन, उज्जैन शहर में फ्रीगंज स्थित बेताल मार्ग पर काम कर रही यह महिला सफाईकर्मी की अपने काम के प्रति निष्ठा देखते ही बनती है ,इनकी कार्यशैली, इनको दुसरो से अलग बनती है ,औरों की तरह यह महिला सफाईकर्मी कचरे को जहाँ तहां फैला कर, नालियों में ना डालकर, अपने साथ लाई एक कचरा गाड़ी में व्यवस्थित तरीके से इकट्ठा करती है ,सफाई ऐसी की कहीं एक पत्ता तो रोड पर नज़र आ जाये यह सम्भव नहीं, इस महिला सफाईकर्मी से अन्य सफाईकर्मियों को भी सीखने एवम अनुसरण करने की आवश्यकता है, क्योकि अमूमन सफाईकर्मी कचरा जहाँ तहां इकट्ठा कर चले जाते हैं जो कि हवा में या मवेशियों के कारण फिर फैल जाता है, जो कि उनकी पूरी सफाई को बेकार कर देता है ,निगम को चाहिए कि हर सफाईकर्मी के साथ यह कम्प्लीट सफाई किट (गाड़ी) आवश्यक रूप से होना चाहिए ,ताकि सफाई व्यवस्था सुचारू एवम सही प्रकार से की जा सके ,एवम उज्जैन शहर स्वच्छता अभियान में अव्वल रह सके।
काम सब करते हैं लेकिन काम करने की बेहतर कार्यशैली ही अक्सर आपको दुसरो से अलग करती है ,वहीं अपने कार्य के प्रती निष्ठा ,लगन उनके काम मे झलकती है,अगर हर व्यक्ति अपने कार्य को ऐसी निष्ठा,लगन एवम ईमानदारी से करे उस शहर ,प्रदेश,एवम देश के विकास एवम प्रगति को कोई ताकत रोक नही सकती।


Spread the love

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *