नगर की जनसमस्या को लेकर आगें आये वरिष्ठ पत्रकार महेंद्र जी विश्वकर्मा
हरपालपुर।नगर के युवा महेंद्र विश्वकर्मा ने आज गुरूवार को नगर नगर परिषद अध्यक्ष और प्रभारी सीएमओ को एक ज्ञापन देकर लहचूरा सड़क के गड्ढे भराव करने ज्ञापन सौंपा।अध्यक्ष ने तीन दिन में भराव करने का आश्वासन दिया है।
नगर के लहचूरा रोड पर बारिश के कारण जर्जर सड़क एवं गड्ढे हो जाने से वहां के नागरिक बहुत परेशान हैं।आवागमन में बेहद समस्या आ रही है।सावन महीना लगने से इसी मार्ग से सरसेड़ पावन धाम श्रद्धालुओं का आना जाना होता है।महिलाओं,वहां के वार्डवासियों के साथ भक्तो को भी समस्या हो रही है।चूंकि यह सड़क उत्तर प्रदेश सरकार के अधीन है तो निर्माण में रुकावट आ रही है।पर नगर के बीच से गुजरने के कारण यहां नगर परिषद की भी जिम्मेवारी ज्यादा बनती है।नई गल्ला मण्डी से अदिकुवारी माता मंदिर तक एव सरसेड़ सड़क तक पक्का पुराव बेहद आवश्यक है।शुक्रवार को पत्रकार महेंद्र विश्वकर्मा ने अध्यक्ष ममता वैशाखिया,प्रभारी सीएमओ गगन सूर्यवंशी को एक ज्ञापन देकर जल्द सड़क के गड्ढे पुराव करने को कहा है।श्री विश्वकर्मा ने कहा कि यदि कार्य जल्दी नहीं किया गया तो जनता को आंदोलन की राह मजबूरी होगी।अध्यक्ष ममता वैशाखिया ने लोगों परेशानी समझते हुए तीन दिवस के भीतर कार्य करने का आश्वाशन दिया है।
आशीष रैकवार स्वतंत्र संदेश हरपालपुर
