डीआरएम ने हरपालपुर स्टेशन का किया निरीक्षण ,अवस्थाओं को दुरुस्त करने के दिये निर्देश

0 minutes, 0 seconds Read
Spread the love

यात्री ट्रेनों की क्रॉसिंग बंद करने दिया अस्वासन

रेल्वे स्टेशन पर पेयजल समस्या के समाधान जल्द होगा ।

हरपालपुर- झाँसी मंडल के रेल प्रबंधक संदीप माथुर ने शनिवार दोपहर हरपालपुर स्टेशन का निरीक्षण किया । वीआईपी रूम, के साथ सभी क्षेणी के प्रतीक्षालय के साथ विभिन्न व्यवस्थाओं के निरीक्षण के दौरान पायी गई कमियों को तुरंत निस्तारित करने के आदेश दिये । स्टेशन की नई बिल्डिंग में अवस्थाओं को शीघ्र निस्तारित को कहा साथ । इस दौरान साफ सफाई सहित अन्य तकनीकी कार्यो की जाँच की ।
झाँसी मंडल नवागत मंडल रेल प्रबंधक संदीप माथुर झाँसी बाँदा रेल खंड का स्पेशल यान से विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण के दौरान स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं को परखने स्टेशनों के भी निरीक्षण किया ।
विशेष ट्रैन से दोपहर साढ़े 12 बजे स्टेशन के प्लेटफार्म एक पर पहुँचे । सबसे पहले स्टेशन पर ट्रेनों के संचालन के पैनल का निरीक्षण बड़ी बारीकी से किया। वीआईपी रूम का निरीक्षण किया रूम की फॉल सिंलिंग जर्जर होने स्टेशन प्रबंधक को जल्द ठीक करवाने के निर्देश दिये। साथ सभी क्षेणी के प्रतीक्षालय का निरीक्षण किया गया साफ सफाई और बेहतर करने के को कहा। इस बाद निर्माणधीन एमएल रूम निरीक्षण किया एमएल रूम के बाहर स्थित हैंडपम्प में मोटर की पाईप लाईन को अंडर ग्राउंड करने के निर्देश दिये।
एमएल रूम कई अवस्थाएं मिलने पर डीआरएम द्वारा मौके पर आदेश देकर जल्द दुरुस्त करने को कहा ।
करीब आधे घँटे के निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक द्वारा स्टेशन के पार्किंग एरिया का निरीक्षण किया जहां ओपन टॉयलट में पानी व्यवस्था न होने उस बंद करने का निर्देश दिये।
स्टेशन पर टिकिट विंडो के पास स्थित एटीवी मशीन बंद होने पर डीआरएम द्वारा नाराजगरी जताई गई । जिस जल्द ठीक करने के निर्देश दिये। दिव्यांग शौचालय का निरीक्षण किया जहां पानी बहाब का की व्यवस्था उचित न होने सुधार करने को कहा।
साथ डीआरम द्वारा नगर के लोगों द्वारा स्टेशन डिस्पले बोर्ड बंद होने ,स्टेशन परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाने सहित एक्सप्रेस ट्रेनों की क्रॉसिंग होने यात्रियों को होने वाली असुविधा के बारे में अवगत कराया लोगों बतलाया कि दूसरा प्लेटफार्म न होने के बाद भी ट्रेनों की क्रॉसिंग होने यात्रियों के दुर्घटनाग्रस्त होने का अंदेशा बना रहता हैं। जिस उन्होंने ट्रेनों की क्रॉसिंग जल्द बंद कराने का अस्वासन दिया साथ स्टेशन पर पेयजल समस्या के दूर करने की बात कही ।
डीआरएम के निरीक्षण के दौरान स्टेशन प्रबंधक डीके सिंह सहित अन्य स्टाफ उपस्थित रहा ।
आशीष रैकवार
छतरपुर


Spread the love

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *