माया नगरी मुम्बई में जो गया ,माया नगरी उसे अपने जाल में उलझा ही लेती है, कृति वर्मा ,माया नगरी में अपने असल जिंदगी के डबल रोल निभा रही है ,जहाँ वह एक ओर GST इंस्पेक्टर है तो वहीं अपनी मनमोहक एवम बोल्ड छबि के चलते छोटे पर्दे की अभिनेत्री भी है।
कृति वर्मा अपने अल्प प्रवास पर उज्जैन आई ,अपनी अदभुत प्रतिभा के चलते यू तो कृति ने कम उम्र में ही बहुत कुछ पा लिया है लेकिन अपने छोटे पर्दे के कैरियर को वह बड़े पर्दे पर ले जाकर फ़िल्म फेयर अवॉर्ड को अपने हाथों में देखना चाहती है ,इसी के चलते उन्होंने उज्जैन में काल सर्प पूजा की ,ओर बाबा महाकाल से अपने उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस मौके पर कृति ने सिटी प्रेस क्लब उज्जैन में पत्रकारों से चर्चा की जिसमे उन्होंने अपने अनुभव शेयर किए ,कृति M Tv Roadies xtreme contestant है, वहीं वह 2018 के Bigg Boss में भी अपनी बोल्ड अदाकारी के जलवे दिखा चुकी हैं,कृति को फाल्के अवार्ड से भी नवाज़ा जा चुका है ,कृति का कहना है कि बिग बॉस का उनका अनुभव काफी अच्छा रहा ,उनका कहना है कि टीवी शोज़ में वही दिखाया जाता हैं जो जनता पसंद करती है,जहाँ तक बिग बॉस की बात है ,वहाँ टास्क दिए जाते हैं जिसमे हर किरदार जनता की पसंद के हिसाब से कुछ अलग करने कि कोशिश करता है ,जैसे की हँसी मजाक ,लड़ाई झगड़ा, मार पीट,प्यार मोहब्बत, स्विमिंग पूल में अटखेलियां आदि,
कृति GST इंस्पेक्टर भी है, इस जिम्मेदारी को भी वह बखूबी निभाती है ,कस्टम एवम सेंट्रल एक्साइस ऑफिसर की बोल्डनेस एवम स्मार्ट छबि कृति में साफ झलकती है वहीँ फ़िल्मी अभिनेत्री की ख़ूबहसुरत एवम मनमोहक अदा भी मौजूद हैं, कभी कभी शूटिंग के चलते उन्हें छुट्टी भी लेना पड़ती है।
कृति ने बेबाकी से पत्रकारों के सवालों के जवाब दिए ,उनका कहना है कि उनका यही अंदाज़ उन्हें फिल्मी दुनियां में बड़े किरदार की भूमिका निभाने तक जरूर ले जायेगा ।
