जनता की गाढ़ी कमाई पर, फ्री की रेवड़ी बाँटने का हक़ राजनैतिक दलों को किसने दिया ?

0 minutes, 0 seconds Read
Spread the love

सरकार जनता से टैक्स लेती है, ताकि आवश्यक सेवाएं बिजली ,पानी, सड़क, शिक्षा ,स्वास्थ्य ,सुरक्षा सुचारू रूप से मिले और सरकारी तंत्र भी काम कर सके, सरकार कोई भी हो ,चाहे राज्य की या केंद्र की ,जनता भी देश की उन्नति और प्रगति के लिए सरकार के कंधे से कंधा मिलाकर इमानदारी से टैक्स भरती है ,हां यह हो सकता है कि कुछ सरकारों की कार्यशैली, इसमें हो रहे भ्रष्टाचार को दूर करने के लिए इसमें पारदर्शिता लाने के चलते कुछ सख्त कदम उठाएं, लेकिन कुल मिलाकर जनता का पैसा जनता की भलाई एवं देश की प्रगति में ही इस्तेमाल होने का एकमात्र उद्देश्य होता है ।
लेकिन सवाल तब उठता है कि जब जनता के इस पैसे का दुरुपयोग हो रहा हो ,चुंकी यह पैसा जनता का है किसी राजनैतिक दल का नहीं, फिर क्यों चुनाव के वक्त राजनैतिक दल इन पैसों के कंधे पर बंदूक रखकर कैसे चला सकते हैं?, अर्थात जनता के पैसों पर राजनैतिक दल कोई वायदा कैसे कर सकते हैं?, क्या हमारे संविधान मैं कहीं इसका उल्लेख है?, शायद नहीं ,फिर आखिर कैसे राजनैतिक दल अपने चुनावी फायदे के लिए जनता के पैसों के बल पर अनैतिक वायदा कर सकते हैं, अनैतिक इसलिए, क्योंकि जनता के आपने जो दो भाग कर दिए ,एक की कमाई से पैसा वसूल करो और दूसरे को मुफ्त में बांट दो जबकि दोनों ही आपके वोटर हैं, ऐसे में जनता के मन में यह प्रश्न उठता है कि जो ईमानदार है, आपका वोटर भी है उसके बाद भी आप उससे पैसे वसूल करके दूसरों को मुफ्त की रेवड़ी बांटकर मुफ्तखोर बना रहे हैं, इसी के चलते ईमानदार है और आपका वोटर भी है, उसका विश्वास आप पर से उठ जाता है ,और ऐसा करके राजनैतिक दल एक ईमानदार को बेईमान बनने के लिए प्रेरित करता दिखता है, क्या हम इसे ईमानदार करदाता के साथ न्याय कहेंगे?, शायद नहीं, राजनीतिक दलों को इस विषय पर विचार करने की आवश्यकता है क्योंकि वोटर दोनों हैं, और यह सवाल हर उस करदाता एवं मतदाता के मन में उठ रहा है।
सरकार एवं राजनैतिक दलों को चाहिए कि वह इस प्रकार के जनता के साथ भेदभाव पूर्ण वायदे ना करके, जनता के पैसों से जनता के लिए उद्योग लगाएं, रोजगार पैदा करें, किसानों को उन्नत बनाएं, उनकी फसलों का वाजिब दाम उन्हें दें, तभी जनता का सरकार एवं राजनैतिक दलों पर विश्वास सुदृढ़ होगा एवं देश की प्रगति संभव है ।
बहरहाल इस मेले में कई जादूगर हैं जो अपना अपना खेल दिखाते हैं, इसलिए सुनो सबकी ,करो वही जो आपका मन कहे ,”वोट जरूर करें ” क्योंकि यह आपका अधिकार है, एवं एक मजबूत सरकार बनाएं।


Spread the love

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *