कांग्रेस को नहीं मिलेगा बहुमत ,लेकिन राहुल पीएम पद की दौड़ में-कमलनाथ

0 minutes, 0 seconds Read
Spread the love

कांग्रेस के कद्दावर नेता एवं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ का कहना है कि 2019 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को पुर्ण बहुमत नहीं मिलेगा ,उन्होंने गठबंधन की सरकार बनने का अंदेशा जताया ,उनका कहना यह भी है कि कांग्रेस को सरकार बनाने के लिए अन्य दलों से गठबंधन की आवश्यकता पड़ सकती है, उस दशा में कांग्रेस की ओर से पीएम पद के उम्मीदवार राहुल गांधी होंगे ।
2014 में कुल 543 सीटों में से कांग्रेस को 44 सीटें मिली थी जो कि बहुमत के आंकड़े 272 से 228 अंक पीछे थी, वहीं यूपीए को 60 सीटें मिली थी, दूसरी ओर बीजेपी को 282 एवं एनडीए को 336 सीटें मिली थी और इन्हीं आंकड़ों ने नरेंद्र मोदी को देश का प्रधानमंत्री बनाया था, वर्तमान में 2019 के लोकसभा चुनाव के परिदृश्य को देखने से स्पष्ट होता है कि एनडीए की ओर से प्रधान मंत्री के उम्मीदवार के रूप में फिर एक बार नरेंद्र मोदी ही है, वहीं दूसरी ओर प्रदेशों में अपने वर्चस्व को बचाने या मजबूत करने के उद्देश्य से क्षेत्रीय दलों ने महागठबंधन का रूप लिया लेकिन महागठबंधन मैं भी प्रधानमंत्री के उम्मीदवार की घोषणा नहीं की गई है ,गठबंधन की सरकार बनाने की स्थिति में जिसके अंक ज्यादा होंगे उस दल के प्रमुख की दावेदारी प्रधानमंत्री के रूप में हो सकती है एवं कांग्रेस सरकार बनाने में समर्थन दे सकती है, यहां गौर करने वाली बात यह है कि देश के इतिहास मैं गैर कांग्रेस, बीजेपी, किसी भी सरकार ने अपने 5 वर्ष पूर्ण नहीं किए।
बाहर हाल लोकसभा 2019 के चुनाव अपने चरम पर है अब देखना यह है कि जनता किस दल को पूर्ण बहुमत देती है या फिर देश में गठबंधन की सरकार बनती है, इसका फैसला 23 मई को होगा एवं देश के अगले प्रधानमंत्री का आईने में स्पष्ट चित्र भी दिखेगा।। “सोचों समझो और वोट करो”


Spread the love

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *