– जम्मू-कश्मीर के उड़ी में सेना हेडक्वार्टर पर आतंकी हमले का इंडियन आर्मी ने बदला ले लिया है।
– स्पेशल फोर्स की दो यूनिटों ने उड़ी सेक्टर से लगते पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) स्थित 3 आतंकी ट्रेनिंग कैम्पों को ध्वस्त कर दिया।
– इस कार्रवाई में करीब 20 टेररिस्ट मारे गए। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि इस कार्रवाई में करीब 200 टेररिस्ट घायल भी हुए हैं। हालांकि, अब तक ये खबर ऑफिशियली कन्फर्म नहीं हुई है।
– मिलिट्री ऑपरेशन डायरेक्टोरेट साउथ ब्लॉक में डिफेंस मिनिस्ट्री का सीक्रेट ऑफिस है।
– नेवी चीफ, आर्मी चीफ और डिफेंस मिनिस्टर के ऑफिस से यह कुछ मीटर की दूरी पर है।
– यह वॉर रूम के तौर पर जाना जाता है। यह देश की नेवल वॉर स्ट्रैटजी का नर्व सेंटर भी है।
