रीवा शहर के पंकज आर्य दिखेंगे हिंदी एल्बम सांग में

0 minutes, 0 seconds Read
Spread the love

भोपाल। एम पी के रीवा शहर के अर्जून नगर में अमित आर्य के पुत्र पंकज आर्य दिखेंगे एल्बम सॉन्ग में।
टी सीरीज कंपनी द्वारा आयोजित होने वाले एल्बम सॉन्ग में जल्द ही शहर के युवा पंकज आर्य जोकि 3 वर्ष से बॉलीवुड में स्ट्रगल कर रहे हैं। अब जाकर अपनी कला को दिखाने का मौका मिला है। यह एलबम ए.जे.आर.इंटरटेनटमेनट से लांच होगा। निदेशक आर्यन जोशी ने बताया कि इस हिंदी सॉन्ग एल्बम में सिंगर अरमान मलिक एवं पलक मंचल सॉन्ग की तैयारी 24 जनवरी से शुरू होगी। एल्बम की शूटिंग राजस्थान में होगी। साथ ही सनोज मिश्रा ने बताया कि सॉन्ग के साथ वेब सीरीज भी शूट करेंगे। एल्बम की शूटिंग में कोरियोग्राफर सुमेर सिंह डायरेक्टर सरोज मिश्रा आदि कई कलाकार भाग लेंगे। सनोज मिश्रा भोजपुरी फिल्मों के जाने-माने डायरेक्टर हैं वह उन्होंने बॉलीवुड की गांधीगिरी मूवी भी की है और उनके आने वाली फिल्म काशी तो कश्मीर एवं शिवगढ़ तथा लफंगे नवाब व राम जन्मभूमि होगी। निर्देशक आर्यन जोशी जयपुर निवासी हैं वे भी लंबे समय से बालीवुड में अपने शिवगढ़ प्रोजेक्ट की तैयारी कर रहे हैं।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *