मध्यप्रदेश ,राजस्थान, छत्तीसगढ़ इन तीनों राज्य में मतदान की प्रक्रिया पूर्ण हुई और उसके बाद एग्जिट पोल का दौर जोरों पर है लेकिन सिर्फ आज की रात।
मुख्यतः इन तीनों राज्यों में कांग्रेस और बीजेपी मै सीधी टक्कर है और इन दोनों पार्टियों के दिग्गज सरकार बनाने का दम भर रहे हैं और इस बार कांटे की टक्कर होने से दोनों पार्टियां मोतीचूर के लड्डू बनाने में व्यस्त है, अब जीत के लड्डू किसके बंटेंगे ,इसका स्पष्ट चित्र कल शाम तक दिखेगा, लेकिन इस चुनावी महासंग्राम में कुछ उम्मीदवार ऐसे भी है, जिनको लड्डू बनाने की जरूरत महसूस नहीं होगी ,जिनके जीतने पर कांग्रेस और बीजेपी दोनों पार्टियां लड्डू का थाल परोस कर बैठी है ,और इसके साथ विशेष सम्मान दिया जाएगा सो अलग, वह हैं “निर्दलीय” उम्मीदवार।
इन तीनों राज्यों में एग्जिट पोल के अनुसार स्पष्ट बहुमत किसी को मिलता नजर नहीं आ रहा, इसके चलते निर्दलीय उम्मीदवारों की भूमिका सरकार बनाने में अहम साबित होगी, अब देखना यह है कि किन किन निर्दलीय उम्मीदवारों की कल चारों उंगलियां घी मे और सर कढ़ाई का आनंद लेता है। बाहर हाल आज दोनों पार्टियों की कतल की रात है ,कल सुबह सूरज की पहली किरण के साथ बड़े-बड़े दिग्गज उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा एवं किस्मत वालों के सिर जीत का सेहरा बंधेगा।
