आज सामंतवादी महाराज का उज्जैन दौरा था दौरे को अचानक बीच में छोड़कर अगले गंतव्य की ओर महाराज को सिर्फ इसलिए जाना पड़ा क्योंकि वह गरीब बस्ती में थे । अपने विधानसभा प्रत्याशी राजेंद्र भारती के प्रचार के लिए महाराज को हीरामल की चाल में जाना पड़ा तो गरीब बस्ती में जाते ही दौरे को छोड़कर अगले गंतव्य की ओर रवाना हो गए । जैसा कि हम जानते हैं कि उज्जैन एक पिछड़ा हुआ शहर है यहां गरीब बस्तियों की भरमार है, तो महाराज जब आप गरीबों से मिलना पसंद नहीं कर रहे हैं, उन्हें देखना पसंद नहीं कर रहे हैं, “तो उनका भला किस तरह करेंगे”
जो ग़रीब बस्तियों में आकर लौट जाते हैं,क्या ऐसे नेता बन पाएंगे जनता के कर्णधार, आने वाले समय मे जनता स्वयं फैसला करेगी।
बहरहाल गरीब जनता महाराज के दर्शन ना पाकर धन्य होते होते रह गई।
