सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने उज्जैन में बाबा महाकाल के चरणों में नमन करके मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के प्रचार का शंखनाद किया इस दौरान उन्होंने सभा में संबोधित करते हुए मोदी सरकार को खूब खरी-खोटी सुनाई ,मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि आप भजिये भी बनाओगे तो उसका तेल और भजिया भी चुरा ले जायेंगे राफेल पर भी बात हुई और उसकी सीबीआई जांच का भी जिक्र हुआ ,इस दौरान उन्होंने शिवराज सरकार पर भी सिंहस्थ में घोटाले एवं व्यापम घोटाले का आरोप लगाया ,वहीं राहुल गांधी ने घोषणा भी की जिसमें उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश मैं कांग्रेस की सरकार बनने पर 10 दिनों में किसानों के कर्ज माफ किए जाएंगे अन्यथा 11 दिन सीएम बदल दिया जाएगा ।
लेकिन इस दौर में झाबुआ की सभा में राहुल गांधी ने फिर शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय चौहान का नाम पनामा पेपर्स में लिया गया ,गौरतलब है कि पनामा पेपर्स में कार्तिकेय का नाम राहुल गांधी ने इंदौर में रोड शो के दौरान भी जिक्र किया था, जिसके बाद शिवराज ने राहुल पर मानहानि का दावा करने की बात भी चर्चा में रही ,शिवराज ने कहा कि कांग्रेस मेरे परिवार पर इस प्रकार के गलत आरोप लगा रही है, लेकिन अब राहुल गांधी ने यू टर्न लेते हुए अपनी गलती को मान लिया है ,उनकी ओर से कहा गया है कि कन्फ्यूजन के चलते ऐसा हुआ और सुई की दिशा छत्तीसगढ़ की तरफ मोड़ दी ,कांग्रेस और बीजेपी के बीच चुनावी जुबानी जंग जारी है ,और कांग्रेस नेता कमलनाथ ,युवा नेता ज्योतिराज सिंधिया को आगे करके शिवराज को कड़ी चुनौती दे रहे हैं ।
बाहर हाल जनता में यह चर्चा का विषय बना हुआ है कि इस बार चुनाव के वक्त राहुल गांधी को कन्फ्यूजन हो गया।
